साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर भले ही इंटरनेशनल क्रिकेटर से दूर हों, लेकिन वह अब भी क्लब क्रिकेट का हिस्सा हैं। उनका क्रिकेट करियर 30 साल का हो गया है। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने उम्र को महज नंबर साबित कर दिया। 46 साल के इस खिलाड़ी की कप्तानी में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी गयाना अमेजन वॉरियर्स क ग्लोबल सुपर लीग का खिताब दिलाया।

कप्तान के तौर पर ताहिर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए मैदान में इधर-उधर दौड़ने के लिए मशहूर इस अनुभवी स्पिनर में आज भी इतनी ही ऊर्जा देखने को मिलती है। उन्होंने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ फाइनल में न केवल दो विकेट लिए, बल्कि 5 मैचों में 9.28 के औसत से 14 विकेट लिए। 12 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में दो बार चार-चार विकेट लिए।

40 की उम्र के बाद ताहिर ने 200 टी20 मैच खेले

40 साल की उम्र पार करने के बाद ताहिर ने 200 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 18.54 के औसत और 6.86 के इकॉनमी रेट से 266 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 है। उन्होंने पांच बार चार विकेट और दो बार पांच विकेट लिए हैं। अपने 40वें जन्मदिन के बाद वह दुनिया भर में टी20 क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 40 वर्ष की आयु के बाद उनका गेंदबाजी औसत और इकॉनमी रेट टी 20 क्रिकेट में उनके पूरे करियर के आंकड़ों से बेहतर है। उनका औसत 19.69 और इकॉनमी रेट 6.96 है। इस प्रारूप में उनके 547 विकेट में से 200 विकेट 40 वर्ष की आयु के बाद आए हैं।

ताहिर के नॉकआउट चरण के आंकड़े काफी मजबूत

40 साल की उम्र के बाद ताहिर के नॉकआउट चरण के आंकड़े काफी मजबूत हैं। 26 मैचों में 25.57 के औसत से 28 विकेट लिए हैं। इसमें 3/7 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। ऐसे में वह मुश्किल मैचों में सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं। 40 साल की उम्र के बाद आठ टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 18 के औसत और 6.71 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। इसमें 3/33 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

ताहिर का कारियर खिताब और व्यक्तिगत उपलब्धियों से भरा रहा

40 साल के होने के बाद ताहिर का कारियर खिताब और व्यक्तिगत उपलब्धियों से भरा रहा है। 2021 में मुल्तान सुल्तांस के ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जीता। ताहिर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 13.07 के औसत से 13 विकेट लिए। गुयाना अमेज़न वारियर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब जीता। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 15.44 के औसत और 6.22 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता रही थी। ताहिर ने 16.57 के औसत और 6.69 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया।