साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस टीम की कमान पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक संभाल रहे हैं। डिकॉक ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इसके बाद हर ओर डिकॉक के कप्तानी की सराहना हो रही है कि किस तरह से उन्होंने नए खिलाड़ियों के साथ अनुभव से भरी टीम इंडिया के साथ लोहा लिया। डिकॉक के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो कई किस्से आपकी जुबान पर आ जाते हैं लेकिन क्या आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में पता है….
मैदान पर ही हार गए थे दिलः खेल के मैदान पर जब कोई खिलाड़ी उतरता है तो उसका सारा फोकस खेल पर और अपनी टीम को जीत दिलाने पर होता है। लेकिन डिकॉक मैदान पर ही एक चीयरलीडर की खूबसूरती देखकर क्लीन बोल्ड हो गए थे। दरअसल ये वाकया एक टी-20 मुकाबले का है जिसमें डिकॉक अपनी पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में साशा हर्ले नाम की एक चीयरलीडर मौजूद थी। साशा जब मैच के बाद डिकॉक के पास पहुंची तो उन्हें देखकर डिकॉक को लव एट फर्स्ट साइट हो गया।
नंबर के लिए लगाते रहे चक्करः इस मुलाकात के बाद दोनों की बात सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी लेकिन डिकॉक नंबर मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने हिम्मत जुटा कर नंबर मांग लिया और दोनों एक दूसरे के करीब आते गए। सितंबर 2016 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर इस रिश्ते को नाम दिया। डिकॉक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।