भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक है या नहीं इसको लेकर असमंजस बना हुआ है। वहीं कप्तानी विवाद भी पिछले दिनों में खुलकर सामने आया है। जो तीन नाम इस विवाद में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वह हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली। ये तीनों स्टार्स एक साथ वीडियो कॉल में दिखे?

जी हां ये सच है तीनों स्टार्स सौरव गांगुली, विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ वीडियो कॉल में नजर आए। इस वीडियो में कई चटपटी बातें भी सुनाई दीं। साथ ही दादा ने अपने दोनों कप्तान, कोहली व रोहित के लिए पिज्जा भी ऑर्डर किया। आप निश्चित ही सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे ये हो गया और दादा तो कोरोना संक्रमित भी थे।

दरअसल ये एक स्पूफ वीडियो था जिसमें तीनों स्टार्स के अलग-अलग वीडियो चैट के चंक लगाए गए थे। इस वीडियो को यूट्यूब पर एक यूट्यूबर ‘द कॉवर्ट इंडियन’ ने बनाया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर 30 दिसंबर 2021 को सामने आया था। निश्चित ही अगर अचानक से आप देखेंगे तो आपको विश्वास हो जाएगा कि ये वीडियो असली है और तीनों दिग्गज एक साथ एक वीडियो कॉल में नजर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा है नहीं।

इस वीडियो को शानदार तरह से तीन अलग-अलग वीडियो और सटीक बयानों के साथ एक तय स्क्रिप्ट के आधार पर एडिट किया गया है। इस वीडियो में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय नजर आ रहा है जो रेड पिज्जा और व्हाइट पिज्जा ऑर्डर करने की बात कर रहा है। ये ऑर्डर सौरव गांगुली द्वारा ऑर्डर किया गया था।

आप सोच रहे होंगे कि रेड पिज्जा और व्हाइट पिज्जा क्या है। आपको बता दें कि हाल ही में विराट कोहली को रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट का कप्तान बरकरार रखा गया। साथ ही रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट वनडे व टेस्ट का नियमित कप्तान नियुक्त किया गया था। इसी को यहां मजाकिया अंदाज में रेड पिज्जा और व्हाइट पिज्जा कहा गया है।

रोहित-विराट के बीच कुछ विवाद है क्या?

इस वीडियो में होस्ट पूछता है कि टीम के अंदर इस रेड पिज्जा और व्हाइट पिज्जा की ऑनरशिप को लेकर कुछ विवाद है। जिसके जवाब में गांगुली कहते हैं कि, ये बस स्टोरी बनाई जा रही हैं ये अफवाहें हैं और ऐसा कुछ नहीं है। साथ ही रोहित-विराट के बीच विवाद की भी खबरे फैलाई जा रही हैं। इसके जवाब में रोहित कहते हैं कि पॉजिटिविटी (सकारात्मकता) फैलाओ।
(नोट: ये सभी जवाब एडिट किए गए हैं और ये एक Spoof Video है।)

इसके अलावा इस वीडियो में आपको हाल ही में सामने आए कोहली और गांगुली के विवाद की झलक भी मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनसे किसी ने भी टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए बात नहीं की थी। वहीं गांगुली पहले ये कहे चुके थे कि उन्होंने खुद विराट को मनाया था कि ऐसा ना करें।

इस वीडियो में होस्ट यू ट्यूबर कई मजाकिया सवाल करता नजर आ रहा है। जिसका एडिटेड तरीके से मजाकिया जवाब भी तीनों दिग्गजों द्वारा दिया जा रहा है। पूरा वीडियो पिज्जा डिलीवरी के कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। आपको फिर से बता दें कि ये वीडियो ओरिजिनल नहीं है और इसे यूट्यूबर द्वारा एडिट किया गया है। ये एक स्पूफ वीडियो है। अगर आपको ये वीडियो देखना है तो आप ऊपर दिए गए नाम वाले यू ट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं।