विराट कोहली पिछले साल टी20 विश्व कप के अंत तक खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। हालांकि, टी 20 विश्व कप की शुरुआत से पहले उन्होंने कहा थी कि वह मेगा इवेंट के बाद टी-20 से कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम का नया कप्तान बनाया। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
विराट के तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने के बाद उनके और बीसीसीआई के बीच अनबन की खबरें आईं। मामले को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट के बयानबाजी ने विवाद खड़ा कर दिया। अब एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ इंटरव्यू में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि यह विराट का फैसला था कि वह कप्तान की भूमिका में आगे नहीं बना रहना चाहते।
कोहली के बैटिंग फॉर्म में गिरावट देखने को मिला है। ऐसे में बीसीसीआई पर निशाना साधा जाने लगा और कहा जाने लगा कि उन्हें साइडलाइन करने की कोशिश हो रही है। अब बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पूरा मामला उजागर किया है। कोहली को लगातार ब्रेक दिए जाने पर खूब सवाल हो रहे हैं। इनमें से एक सवाल यह है कि क्या वह भारत की विश्व कप टीम में होंगे। इस पर धूमल ने जवाब देते हुए कहा कि कोहली का चयन पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर है।
धूमल ने खेल पत्रकार विमल कुमार को अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, “जहां तक कप्तानी के मुद्दे की बात है तो यह उनका फैसला था। उन्होंने तय किया था कि मुझे अब नहीं करनी कप्तानी। हो सकता है कि किसी को विश्व कप के बाद ऐसा करना सबसे अच्छा लगे, लेकिन यह उनका नजरिया है। वह कप्तानी छोड़ना चाहते थाे और यह विशुद्ध रूप से उनका निर्णय था। हमने इसका सम्मान किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में इतना योगदान दिया है कि क्रिकेट बोर्ड में हर कोई उनका सम्मान करता है। हम विराट को मैदान पर देखना चाहेंगे।”
टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के चयन उनको साइडलाइन करने को लेकर धूमल ने कहा, ” देखिए… जहां तक विराट का सवाल है, वह कोई साधारण खिलाड़ी नहीं हैं। वह महान खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान शानदार है। मीडिया में इस तरह की बातचीत होती रहती हैं कि बोर्ड कोहली को साइडलाइन करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इससे हम प्रभावित नहीं होते हैं। हम चाहते हैं कि वह जल्द ही फॉर्म में लौट आएं और जहां तक चयन का सवाल है तो हम इसे चयनकर्ताओं पर छोड़ते हैं। वो ही इसपर फैसला लेंगे। “