टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट की दुनिया में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष के रूप में आज अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं।

पिछले साल कैब के संयुक्त सचिव बनकर क्रिकेट प्रशासन में उतरे गांगुली जगमोहन डालमिया के निधन के बाद अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार थे।

वहीं डालमिया के बेटे अभिषेक संयुक्त सचिव बनेंगे। हालांकि इस मामले में अब सिर्फ औपचारिकताएं ही शेष हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही यह ऐलान कर चुकी है।

गांगुली बंगाल की टीमों के लिये आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस को साझेदार के रूप में लाये। उन्होंने बंगाल की जर्सी के अनावरण के मौके पर कहा, ‘मैंने जब खेलना शुरू किया तब 400 रुपये मिलते थे।

हमारे पास कोई पैसा नहीं था लिहाजा मुझे पता था कि प्रायोजकों का सहयोग बेहद जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटर उपेक्षित रहते हैं लेकिन हमें क्रिकेटर वहीं से मिलते हैं। उम्मीद है कि यहां से कुछ अच्छे का आगाज होगा।’