पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिए संभावित दावेदारी पर चुप्पी साधते हुए कहा कि ‘कयास मत लगाइए.’ गांगुली की यह प्रतिक्रिया उन खबरों के सामने आने के बाद आई है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं और उन्होंने डंकन फ्लेचर की जगह लेने की अपनी इच्छा को लेकर बीसीसीआई के नये अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ बात की है।
फ्लेचर का कार्यकाल विश्व कप के बाद समाप्त हो गया. गांगुली से जब यह पूछा गया कि क्या वह भारत का अगला कोच बनने के दावेदार हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार यह सुन रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. कयास मत लगाइए. कोई अंदाजा मत लगाइए।’’
एक अखबार की खबर में बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि गांगुली ने डालमिया के सामने कोच बनने की इच्छा जताई है। लेकिन क्रिकेटर से प्रशासक बने गांगुली ने इससे इनकार किया है। यह पूछने पर कि क्या इस संदर्भ में उनकी डालमिया के साथ बात हुई है, गांगुली ने कहा, ‘‘नहीं, ये सब कौन कह रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (बीसीसीआई) किसी ने बात नहीं की है और ना ही मैंने उनसे बात की है। यह सच्चाई है और मैं इस पर कायम हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे कैब के कारण रोज मिलता हूं, वह अध्यक्ष हैं और मैं कैब का संयुक्त सचिव।’’
खबर में साथ ही कहा गया कि बीसीसीआई का एक वर्ग एक अन्य पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अगला कोच बनाना चाहता है. गांगुली ने कहा कि द्रविड़ और उनमें दोनों में यह जिम्मेदारी निभाने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों (अच्छे कोच) हो सकते हैं. राहुल शानदार खिलाड़ी थे।’’
For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter