भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार यानी एक जून 2022 को चौंकाने वाली खबर दी। उन्होंने दो ट्वीट किए। गांगुली के दूसरे ट्वीट के बाद उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलें लगने लगीं। कयास लगने लगे कि क्या वह कोई राजनीतिक दल से जुड़ने वाले हैं? क्या वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं? हालांकि, अब गांगुली ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि मैंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया। मैं एक नया एजुकेशन ऐप वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर रहा हूं। इसके अलावा कोई और बात नहीं है।

ऐसे लगना शुरू हुईं अटकलें

सौरव गांगुली ने एक जून 2022 को दोपहर दो बजकर 8 मिनट पर किए गए पहले ट्वीट में लिखा, ‘सफलता कोई मंजिल नहीं बल्कि एक यात्रा है जो शुरू होती है, …अधिक जानने के लिए बने रहें। इसके बाद शाम 5 बजकर 20 मिनट पर एक और ट्वीट किया।’

इसमें उन्होंने लिखा, ‘1992 में शुरू की गई मेरी क्रिकेट यात्रा के 2022 में 30 साल पूरे हुए। तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सबका समर्थन दिया। मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं जिसने मेरी यात्रा के दौरान मुझे समर्थन दिया और वहां तक पहुंचने में मदद की, जहां आज मैं हूं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज मैं कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहा हूं। ऐसा कुछ जिससे मुझे लगता है कि बहुत से लोगों की मदद हो पाएगी। मुझे उम्मीद है कि मेरी जीवन की इस नई पारी में भी ऐसे ही आप लोगों का समर्थन मिलता रहेगा।’ गांगुली के दोनों ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।

सौरव गांगुली के इन संदेशों ने सोशल मीडिया पर अटकलों को जन्म दिया। कई लोगों ने सोचा कि क्या वह भारतीय राजनीति की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। कुछ लोगों ने सोचा कि क्या उन्हें संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के लिए नामित किया जा रहा है। कुछ लोगों ने उनके भाजपा में शामिल होने की बात की और राजनीति में आने को लेकर समर्थन किया।

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। यही नहीं, गांगुली के ट्वीट वायरल होने के बाद ट्विटर पर BCCI ट्रेंड भी करने लगा। हालांकि, बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इन अफवाहों का खंडन किया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने जय शाह के हवाले से लिखा कि बीसीसीआई सचिव ने स्पष्ट कर दिया है कि सौरव गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है। बाद में गांगुली ने भी अटकलों को खारिज किया। सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष का पद को संभाला था। वह बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल सितंबर 2022 तक है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी तरह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें लगाईं गईं थीं। तब राजनीति के गलियारों में ऐसी चर्चाएं थीं कि भाजपा विधानसभा चुनाव में सौरव गांगुली को अपना चेहरा बना सकती हैं। हालांकि, गांगुली लगातार इससे इनकार करते रहे और किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े।