6 दिन बाद हम नए साल यानी 2020 में प्रवेश करेंगे। अगला साल कई मायनों में खास है। पहला यह हमें नए दशक में लेकर जाएगा। मौजूदा दशक भारतीय क्रिकेट के लिए काफी खास रहा है। इस दशक में भारतीय क्रिकेटरों का जलवा रहा। विराट कोहली जहां दशक में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने दशक में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर भारतीय परचम लहराया।

अश्विन की यह उपलब्धि काफी बड़ी है, इसके बावजूद उनके नाम की चर्चा नहीं हो रही है। फैंस के बीच यह ऑफ स्पिनर उतना चर्चित नहीं रहा है, जिसका वह हकदार था। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनकी उपलब्धियों को सलाम किया है। साथ ही बहुत ज्यादा मीडिया कवरेज नहीं मिलने पर अफसोस भी जाहिर किया है। उन्होंने अश्विन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसे पढ़कर भावुक होना लाजिमी है।

गांगुली ने मंगलवार (24 दिसंबर) को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने आईसीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट के एक स्क्रीनशॉट को शेयर किया। आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि रविचंद्रन अश्विन इस दशक के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस दशक में 564 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। गांगुली ने स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा, ‘दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन… क्या शानदार काम… अभी अभी अहसास हुआ कि कभी-कभी शानदार काम भी अनदेखा रह जाता है।’

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्विन की तस्वीर के साथ दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों की सूची भी जारी की थी। रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 227 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3.47 की इकॉनमी और 27.15 के औसत से 564 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने 70 टेस्ट में 362, 111 वनडे में 150 और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने इस दौरान 179 मैचों में 2.95 की इकॉनमी और 24.99 के औसत से 535 विकेट लिए हैं।

2010 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने खुद को दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक के तौर पर स्थापित किया है। 33 साल के अश्विन पिछले करीब दो साल से सीमित ओवरों के फॉर्मेट की टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। इसके बावजूद टेस्ट मैचों में वे अपनी फिरकी पर विरोधी बल्लेबाजों को नचाते रहे हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 50, 100, 150, 200, 250, 300 और 350 विकेट लेने का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं।