भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमान संभालने के बाद से भले ही सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर काम का बोझ बढ़ गया हो, लेकिन न तो सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता कम हुई है और न ही फिटनेस को लेकर उनका जुनून। वे सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट किया करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें वे योग करते नजर आ रहे थे। उनकी यह तस्वीर जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने देखी तो उन्हें मजाक करने की सूझी। उन्होंने BCCI अध्यक्ष को ट्रोल कर दिया। हालांकि, ‘दादा’ ने भी उन्हें ऐसा जवाब दिया जिससे पढ़कर सचिन तेंदुलकर मुस्कुराए बिना रहे होंगे।
दरअसल, गांगुली ने अपनी जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘ठंडी सुबह में एक अच्छा फिटनेस सत्र बेहद ताजगीभरा होता है।’ उनकी इस पोस्ट पर सचिन तेंदुलकर ने कमेंट किया, ‘बहुत अच्छा दादी! क्या बात है…’ इसके बाद उन्होंने हंसने वाली एक इमोजी पोस्ट की। सचिन का कमेंट देखने पर गांगुली भी जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने लिखा, ‘धन्यवाद चैंपियन। मैं हमेशा से ही फिटनेस पसंद था, तुम्हें याद हैं वे दिन जब हम ट्रेनिंग किया करते थे?’
इसके बाद सचिन ने फिर से गांगुली की टांग खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने लिखा, ‘हां, दादी। हम सभी जानते हैं कि तुम ट्रेनिंग को कितना पसंद करते थे, खासकर स्किपिंग (कप्तानी) को।’ बता दें कि गांगुली और तेंदुलकर में काफी गहरी दोस्ती है। दोनों ने न केवल भारतीय क्रिकेट टीम की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर लंबा वक्त क्रीज पर साथ बिताया, बल्कि मैदान के बाहर भी एक-दूसरे के लिए हमेशा ढाल बनकर खड़े रहे।
सचिन और सौरव की ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में से एक है। दोनों ने कई मौकों पर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं हैं। तेंदुलकर ने करियर में रिकॉर्ड 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। गांगुली ने 113 टेस्ट और 311 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।