Sourav Ganguly Janamdin Hindi News: शुक्रवार को 50 साल के हो गए सौरव गांगुली ने अपना जन्मदिन कोलकाता की चकाचौंध से दूर लंदन में अपने अपार्टमेंट में पत्नी डोना, बेटी सना और अन्य करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मनाया। इस मौके पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर जन्मदिन की पार्टी मानने वाली तस्वीर भी शेयर की है। नीचे आप भी उस तस्वीर को देख सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लगता है कि ग्रेग चैपल प्रकरण के कारण उन्होंने अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण 6 महीने गंवा दिए। साथ ही संघर्ष के दिनों में नींद की गोलियां खाने की खबरों को लेकर भी अपनी सफाई पेश की।

कोलकाता के बेहला में 8 जुलाई 1972 को पैदा हुए सौरव गांगुली ने द टेलिग्राफ से बातचीत में यह भी स्पष्ट किया कि अक्टूबर-नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन पर संन्यास लेने का कोई दबाव नहीं डाला गया था।

संन्यास थोपने के सवाल पर गांगुली बोले, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं। मेरा हमेशा से मानना था कि जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हो तो आपको अपने चरम पर जाना चाहिए। और मैंने ऐसा किया। मैंने अपनी पिछली सीरीज में बहुत अच्छा खेला थे। मैंने 54 के औसत से 4 टेस्ट में 324 रन बनाए थे।’

ग्रेग चैपल प्रकरण? पीछे मुड़कर देखें, तो क्या आपको नहीं लगता कि यह एक गलती थी? इस सवाल के जवाब में सौरव गांगुली ने कहा, ‘जब आप किसी को नियुक्त करते हैं, तो आप उसको चुनते हैं। अगर वह काम नहीं करता, तो काम नहीं करता है। जीवन ऐसा ही है, इसलिए मैं इसे कोई गलती नहीं मानता।’

राजीव शुक्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर सौरव गांगुली के जन्मदिन वाली यह तस्वीर शेयर की।

क्या ग्रेग चैपल के कारण आपने अपने करियर का एक महत्वपूर्ण साल खो दिया के सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘नहीं, नहीं… छह महीने। हां, वह काफी कठिन था।’ आप उस दौर में कैसे लड़े? कहा जाता है कि आपने नींद की गोलियां लेने की भी सोची थी? इस सवाल पर गांगुली बोले, ‘नहीं, यह सच नहीं है। लेकिन हां मैं गुस्सा और निराश हो जाता था लेकिन दोगुनी मेहनत करता था।’

सौरव गांगुली ने आगे कहा, ‘मैं खुद को साबित करने के लिए दृढ़ था। मुझे पता था कि उस समय मुझमें काफी क्रिकेट बचा था। मैंने खुद को विश्वास दिलाया कि मैं उन लोगों के सामने खुद को साबित करूंगा जो महत्वपूर्ण हैं।’