पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को ICC पुरुष क्रिकेट समिति का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और टीम इंडिया में लंबे समय तक उनके साथी रहे वीवीएस लक्ष्मण को भी फिर से पैनल के सदस्यों के रूप में चुना गया है। यह जानकारी रविवार 13 अप्रैल को इस खेल की वैश्विक शासी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दी।

सौरव गांगुली पहली बार 2021 में बने थे अध्यक्ष

साल 2000 से 2005 (पांच साल) तक भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने वाले सौरव गांगुली को पहली बार 2021 में समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 52 वर्षीय सौरव गांगुली ने हमवतन अनिल कुंबले की जगह ली थी। अनिल कुंबले ने अधिकतम तीन (एक बार में 3 साल का कार्यकाल) बार की सेवा के बाद पद छोड़ दिया था।

सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के अलावा, अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हामिद हसन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेंस, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को समिति में नियुक्त किया गया।

महिल क्रिकेट समिति की कैथरीन कैंपबेल प्रेसीडेंट

    नई आईसीसी महिला क्रिकेट समिति में न्यूजीलैंड की पूर्व ऑफ स्पिनर कैथरीन कैंपबेल अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एवरिल फाहे और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की फोलेत्सी मोसेकी अन्य सदस्य हैं।

    खेल की दिशा तय करने में अहम रोल

    आईसीसी की क्रिकेट समिति खेल की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है। यह आईसीसी बोर्ड को क्रिकेट से जुड़े मुद्दों जैसे खेल की परिस्थितियों, नियमों में बदलाव और खेल के दीर्घकालिक विकास पर सलाह देती है। यह पैनल आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की निगरानी भी करता है, जिसमें निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) शामिल है, और अवैध गेंदबाजी एक्शन जैसी चिंताओं पर नजर रखता है।

    सौरव गांगुली से है यह उम्मीद

    सौरव गांगुली के नेतृत्व में, समिति से उम्मीद की जाती है कि वह प्रगतिशील मानसिकता के साथ खेल को आकार देना जारी रखेगी और क्रिकेट को आधुनिक, निष्पक्ष और वैश्विक रूप से समावेशी बनाए रखेगी।