विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे के पहले वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने भी न्यूजीलैंड को उनके घर में 9 विकेट से पटखनी दी है। इस जीत के साथ मिताली एंड टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। खास बात है कि इसी मैदान पर पुरुष टीम ने एक दिन पहले मैच जीता था तो अब देश की बेटियों ने भी अपना जलवा बिखेरा है। इस मैच में जेमिमाह रोड्रिगेज ने नाबाद 81 रनों की पारी खेली तो वहीं स्मृति मंधाना ने 105 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया की वनडे कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन पूनम यादव और एकता विष्ट की धारदार गेंदबाजी के चलते मेजबान की पूरी टीम 192 के स्कोर पर सिमट गई। एकता-पूनम दोनों ने ही 3-3 विकेट झटके जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में जब भारत की टीम उतरी तो शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा मंधाना और रोड्रिगेज ने पेश किया। 3 रन शेष रहते ही मंधाना ने 105 के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर विकेट गंवाया इसके बाद रोड्रिगेज ने 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। मंधाना ने अपनी इस पारी में 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ा जबकि रोड्रिगेज ने 9 चौके अपनी पारी के दौरान जड़ा।