ICC Women Cricket Rankings: आईसीसी द्वारा मंगलवार (23 दिसंबर 2025) को महिला क्रिकेट रैंकिंग जारी की गई हैं। इस हफ्ते की रैंकिंग में दो जगह नंबर 1 में बदलाव हुआ है। एक तरफ भारत को फायदा हुआ तो दूसरी तरफ नुकसान उठाना पड़ा है। स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए लॉरा वोल्वार्ट अब महिला वनडे की नंबर 1 बैटर बन गई हैं। वहीं टी20 बॉलर्स रैंकिंग में दीप्ति शर्मा नंबर 1 पर आ गई हैं।
स्मृति मंधाना को वनडे बैटर्स की रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान गंवाना पड़ा है। वह अब दूसरे स्थान पर खिसक गईं। जबकि टी20 बल्लेबाजों में बेथ मूनी टॉप पर हैं। लॉरा वोल्वार्ट को आयरलैंड के खिलाफ अपने पिछले तीन में से दो वनडे मैचों में शतक लगाने के बाद नंबर का स्थान मिला है। जेमिमा रोड्रिग्स इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं।
टी20 बैटर्स की रैंकिंग में जेमिमा रोड्रिग्स को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप 10 में तीसरी भारतीय बन गई हैं। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना नंबर 3 और जेमिमा अब नंबर 9 पर आ गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में उनकी 69 रन की पारी का यह नतीजा है। शेफाली वर्मा इस लिस्ट में एक पोजीशन के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर आ गई हैं। टीम रैंकिंग में भारत वनडे और टी20 दोनों में नंबर 3 पर मौजूद है।
IND W vs SL W 2nd T20I Match LIVE Streaming: Watch Here
दीप्ति शर्मा बनीं नंबर 1 टी20 गेंदबाज
दीप्ति शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल की नंबर 1 महिला गेंदबाज बन गई हैं। उनके अलावा टॉप 10 में कोई भी भारतीय नहीं है। वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भी दीप्ति शर्मा नंबर 5 पर हैं और टॉप 10 की अकेली भारतीय बॉलर हैं। वनडे वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 4 और टी20 ऑलराउंडर्स में नंबर 3 पर हैं।
