RCB vs DC: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें लीग मुकाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मंधाना की पारी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया और ये इस सीजन में इस टीम की लगातार चौथी जीत भी रही। इस जीत के साथ आरसीबी के कुल 8 अंक हैं और वो अंकतालिका में टेबल टॉपर भी है।

मंधाना ने खेली रिकॉर्ड पारी, हरमनप्रीत को छोड़ा पीछे

मंधाना ने इस मैच में 61 गेंदों पर 3 छक्के और 13 चौकों की मदद से 96 रन की पारी खेली और अपने शतक से 4 रन से चूक गईं। ये मंधाना के विमेंस प्रीमियर लीग करियर की सबसे बड़ी पारी भी रही साथ ही साथ इस पारी के बाद वो इस लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं और हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड टूट गया। मंधाना से पहले विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर थीं जिन्होंने साल 2024 में नाबाद 95 रन की पारी खेली थी। अब मंधाना इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ गईं हैं।

विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज

96 रन – स्मृति मंधाना (2026)
95* रन – हरमनप्रीत कौर (2024)
88* रन – दीप्ति शर्मा (2024)
84 रन – शैफाली वर्मा (2023)
81 रन – स्मृति मंधाना (2025)

वैभव टॉप 10 से बाहर, अभिज्ञान नंबर 2, खिलान का जलवा; ये हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप के शीर्ष दस बल्लेबाज-गेंदबाज

विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक कोई भी महिला बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाईं हैं। इस लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जाॉर्जिया वोल और सोफी डिवाइन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 99-99 रन की पारी खेली थी। मंधाना अब इस लिस्ट में बेथ मूनी, एलिसा हीली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गईं हैं।

WPL में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर्स

99* रन – जॉर्जिया वोल (2025)
99 रन – सोफी डिवाइन (2023)
96* रन – बेथ मूनी (2025)
96* रन – एलिसा हीली (2023)
96 रन – स्मृति मंधाना (2026)
95* रन – हरमनप्रीत कौर (2024)
95 रन – सोफी डिवाइन (2026)
92 रन – मेग लैनिंग (2025)