भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और हाल ही में विश्व कप जीतने वाली स्टार बैटर स्मृति मंधाना अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। स्मृति की उनके लंबे समय से मंगेतर म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी 23 नवंबर को होनी है। उससे पहले शुक्रवार को पलाश का स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने पर बैठे हुए प्रपोज करने का वीडियो आया था। वहीं अब दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी मौजूद थीं। श्रेयांका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा समेत कई खिलाड़ियों को इस मौके पर जमकर नाचते हुए और हल्दी में रंग खेलते हुए देखा गया। इस मौके के कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके हैं। इस दौरान स्मृति और उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल भी डांस करते दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को इस जोड़ी को एक बधाई पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा स्मृति ने भी गुरुवार रात सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को एक मजेदार रील के जरिए यह खबर दी, कि वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनके वीडियो में उनकी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव के साथ और भी लोग थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई।

IND A vs BAN A: वैभव सूर्यवंशी का हार के बावजूद जलवा; बने नंबर 1 बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के भी टूर्नामेंट में लगाए

लंबे समय से रिलेशनशिप में स्मृति और पलाश

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इससे पहले आईपीएल में आरसीबी के चैंपियन बनने पर पलाश को मैदान पर स्मृति के साथ देखा गया था। फिर वर्ल्ड कप में भी ट्रॉफी के साथ और भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद दोनों साथ नजर आए थे। वर्ल्ड कप के बीच से ही ऐसी खबरें थीं कि टूर्नामेंट के बाद दोनों शादी कर सकते हैं। अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के होने को तैयार हैं।