Smriti Mandhana Palash Mucchal wedding called off: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रद्द हो गई है और इसका ऐलान मंधाना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस वक्त इसके बारे में बात करना जरूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि ये शादी कैंसल हो गई है।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने एक दूसरे को किया अनफॉलो, शादी कैंसिल होने के बाद टूटा छह साल का रिश्ता

मैं इस मामले को यहीं खत्म करती हूं

स्मृति मंधाना ने आगे लिखा कि मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करती हूं। उन्होंने अपने फैंस और मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी तरह से इस सदमे से उबरने और आगे बढ़ने के लिए जगह दें।

वनडे में सबसे तेज 20000 रन बनाने वाले बैटर; इस नंबर पर पहुंचे रोहित, कोहली नंबर 1 तो सचिन-लारा इस स्थान पर

देश का प्रतिनिधित्व करना पहली प्राथमिकता

इसके बाद मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर के प्रति अपनी कमिटमेंट पर भी जोर दिया और कहा कि उनका फोकस पहले जैसा ही है। उन्होंने लिखा कि मेरा मानना ​​है कि हम सभी को कोई बड़ा मकसद आगे बढ़ा रहा है और मेरे लिए हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना पहली प्राथमिकता रही है। मुझे उम्मीद है कि मैं जितना हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफी जीतती रहूंगी और मेरा फोकस हमेशा इसी पर रहेगा। स्मृति के इस पोस्ट के बाद पलाश मुच्छल ने भी इस रिश्ते के टूटने का ऐलान कर दिया।

U-19 एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान से इस दिन होगी भिड़ंत; एक्शन में होंगे वैभव सूर्यवंशी-आयुष महात्रे

शादी से ठीक पहले टूट गया था स्मृति-पलाश का रिश्ता

आपको बता दें कि स्मृति और पलाश का रिश्ता काफी पुराना था और दोनों ने डीवाई पाटिल स्टेडियम सगाई की थी जहां महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। वहीं पर पलाश ने स्मृति को प्रपोज किया था और घुटने पर बैठकर शादी के लिए पूछा था। इसके बाद दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में होनी थी, लेकिन शादी के दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से इसे टाल दिया गया था।

इसके बाद हालात तब और भी बिगड़ गए जब पलाश को भी गंभीर तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए दोनों परिवारों ने मिलकर शादी स्थगित करने का फैसला किया था। अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने की आधिकारिक घोषणा कर दी।