भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है। शादी से कुछ घंटे पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना बीमार पड़ गए थे। दोनों रविवार (23 नवंबर) को शादी करने वाले थे, लेकिन बिना कोई नई तारीख तय किए शादी टाल दी गई है।
स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि क्रिकेटर के पिता श्रीनिवास मंधाना को रविवार सुबह नाश्ते के दौरान थोड़ी तबीयत खराब हुई। हालांकि, उन्होंने थोड़ी देर इंतजार किया कि शायद वह ठीक हो जाएं, लेकिन समय बीतने के साथ उनकी हालत और खराब होती गई। फिर कोई रिस्क न लेने का फैसला किया गया। इसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। वह अभी ऑब्जर्वेशन में हैं। स्मृति अपने पिता के बहुत करीब हैं, इसलिए उन्होंने अपनी शादी तब तक के लिए टालने का फैसला किया है जब तक उनके पिता की सेहत नॉर्मल नहीं हो जाती।
स्मृति के पिता को फिलहाल अस्पताल में भर्ती रखने की सलाह
तुहिन ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने स्मृति के पिता को फिलहाल अस्पताल में भर्ती रखने की सलाह दी है। स्मृति के पिता की तबीयत तब खराब हुई जब सांगली में दोनों परिवार और करीबी इस कपल की शादी के फंक्शन में व्यस्त थे। सोशल मीडिया पर दोनों की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटो और वीडियो खूब वायरल हुए।
डॉक्टर ने क्या बताया
मंधाना के पारिवारिक डॉक्टर डॉ. नमन शाह ने कहा कि एक मेडिकल टीम उनके पिता की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘दोपहर लगभग 1:30 बजे श्रीनिवास मंधाना को बाईं ओर सीने में दर्द हुआ, जिसे हम मेडिकल भाषा में ‘एनजाइना’ कहते हैं। उनके बेटे का फोन आने के बाद हमने एम्बुलेंस भेजी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ईसीजी और अन्य रिपोर्टों से पता चला कि हृदय संबंधी एंजाइम बढ़े हुए हैं, इसलिए हमें उन्हें निगरानी में रखने की जरूरत है।’’
बीपी बढ़ा
डॉ. नमन शाह ने कहा, ‘‘रक्तचाप (Blood Pressure) भी बढ़ा हुआ है और इसे कंट्रोल करने के प्रयास जारी है। पूरी टीम निगरानी कर रही है। अगर स्थिति बिगड़ती है तो हमें एंजियोग्राफी करनी होगी। स्मृति और उनका परिवार हमारे संपर्क में हैं। उम्मीद है कि कल तक उनकी हालत स्थिर हो जाएगी।’’
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 2019 से डेटिंग करे रहे
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 2019 से डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि, उनका रिश्ता हाल ही में तब सुर्खियों में आया जब स्मृति और उनकी टीम के साथियों ने महिला वर्ल्ड कप में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। जीत के बाद पलाश ने ट्रॉफी के साथ स्मृति की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “सबसे आगे हैं हिंदुस्तानी।”
लंबे समय तक शादी की बात छिपाए रखी
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना काफी समय तक शादी की बात छिपाए रखी, लेकिन अक्टूबर में जब पलाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कंफर्म किया कि स्मृति जल्द ही उनके होमटाउन इंदौर की बहू बनेंगी। बीते दिनों स्मृति ने इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के साथ खास अंदाज में पलाश के साथ अपनी सगाई कंफर्म की। उन्होंने अपनी टीम के साथियों के साथ राजकुमार हिरानी की 2006 की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी लगे रहो मुन्ना भाई के पॉपुलर गाने “समझो हो ही गया” पर डांस करते हुए एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की, जिसमें स्मृति ने अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई। पूरी खबर पढ़ें।
