Most runs in Women ODI in 2025: साल 2025 अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इस साल उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में जमकर रन बनाए। मंधाना ने वनडे प्रारूप में भी अपनी बैटिंग का जलवा दिखाया और उनके आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।

साल 2025 में वनडे में मंधाना का बल्ला जमकर बोला और महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर रहीं। यही नहीं पिछले साल महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बल्लेबाजों में 3 भारतीय महिला बैटर रहीं। मंधाना के अलावा प्रतिका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स भी इस लिस्ट में शामिल रहीं।

स्मृति मंधाना रहीं नंबर 1

साल 2025 में महिला वनडे प्रारूप में मंधाना ने सबसे ज्यादा 1362 रन 23 वनडे मैचों की 23 पारियों में बनाया जिसमें उनका औसत 61.90 का रहा। मंधाना ने वनडे में पिछले साल 5 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 135 रन रहा। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट रहीं जिन्होंने 21 वनडे की 21 पारियों में 1174 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े।

अभिषेक-निसांका ओपनर, तिलक नंबर 4, बटलर भी टीम में; AI ने चुनी T20I टीम ऑफ द ईयर 2025

साल 2025 में महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर्स की लिस्ट में भारत की प्रतिका रावल तीसरे स्थान पर रहीं जिन्होंने 21 मैचों में 976 रन बनाए और इस दौरान 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए। चौथे स्थान पर ताजमिन ब्रिट्स रहीं जिन्होंने 21 मैचों में 937 रन बनाए और उनके बल्ले से 5 शतक के साथ 2 अर्धशतक भी निकले। पांचवें स्थान पर जेमिमा रोड्रिग्स रहीं जिन्होंने 20 मैचों में 771 रन बनाए और इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। जेमिमा का बेस्ट स्कोर वनडे में नाबाद 127 रन रहा।

साल 2025 में महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बैटर

स्मृति मंधाना- 1362 रन
लॉरा वोल्वार्ट- 1174 रन
प्रतिका रावल- 976 रन
ताजमिन ब्रिट्स- 937 रन
जेमिमा रोड्रिग्स- 771 रन