ICC Women’s ODI Cricketer of the Year 2024: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ICC महिला ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट, भारत की स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टु वे चार खिलाड़ी हैं जो इस खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी लाउरा वोल्वार्ड्ट ने वनडे में साल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस ओपनर ने इस साल वनडे में 12 पारियां खेलीं और 87.12 की औसत और 87.34 की स्ट्राइक रेट से 697 रन बनाए।

स्मृति मंधाना हैं शीर्ष दावेदार

साल 2024 में लाउरा ने इस साल अपना बेस्ट प्रदर्शन श्रीलंका में इसी टीम के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी भी खेली थी। लाउरा ने 147 गेंदों पर नाबाद 184 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 23 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाए थे। वहीं इस खिताब की होड़ में शामिल श्रीलंका की वनडे कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने कम मैच खेले, लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। चमारी ने साल 2024 में खेले 9 मैचों में 65.42 की औसत और 101.10 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने 9 विकेट भी चटकाए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए तीसरी नामांकित खिलाड़ी हैं। इस साल वनडे में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद वो इस खिताब की प्रबल दावेदार हैं। स्मृति मंधाना ने 2024 में भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले और उन्होंने 61.91 की औसत और 96.99 की स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने चार शतक भी लगाए और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रहीं। इस साल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली और ये उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड भी ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं। इस साल उन्होंने 9 मैच खेले जिसमें 53 से अधिक की औसत से 369 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 100 का रहा। इतना ही नहीं सदरलैंड ने 17.69 की औसत और 4.19 की इकॉनमी से 13 विकेट भी लिए। उनका यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ पर्थ में रहा जहां उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों पर 110 रन बनाए और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट भी लिया।