भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को गुरुवार को तीन अन्य क्रिकेटरों के साथ आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले पुरुष क्रिकेट में टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन को नॉमिनेट किया जा चुका है।
महिला क्रिकेट की बात करें तो स्मृति मंधाना के अलावा इंग्लैंड की क्रिकेटर टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर तथा आयरलैंड के गैबी लुईस इस पुरस्कार की अन्य दावेदार हैं। इस साल मंधाना ने 9 टी20 मैचों में 31.87 की औसत से 255 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।
वहीं भारत के किसी भी महिला या पुरुष खिलाड़ी को वर्ष 2021 के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के लिए नामित नहीं किया गया है। टी20 में किसी भारतीय पुरुष क्रिकेटर को भी जगह नहीं मिली है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
अश्विन को किया गया नॉमिनेट
इससे पहले मंगलवार को आईसीसी ने पुरुष श्रेणी में ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की थी। जिसमें भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल था। अश्विन को 2021 में टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने 2021 में 9 टेस्ट मैचों में 54 विकेट लिए और उन्होंने बल्ले से 25.35 की औसत से 355 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वे आईसीसी की मौजूदा ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में भी दूसरे-दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
अश्विन इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज भी हैं। उनके अलावा ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुत करुणारत्ने को भी नामित किया गया है।