भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार यानी की 14 फरवरी के दिन रैंकिंग में एक जबरदस्त उछाल मारी है। आईसीसी द्वारा जारी महिला क्रिकेटरों की टी20 रैंकिंग में मंधाना तीन पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गईं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स सातवें नंबर पर खिसक गईं। वहीं, हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजों की इस सूची में नौंवे स्थान पर कायम हैं।
गेंदबाजों की सूची की बात करें तो पूनम यादव को नुकसान हुआ है और वह छह पायदान खिसककर शीर्ष 10 से बाहर हो गईं और अब 12वें स्थान पर बनी हुई हैं। आईसीसी ने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सूजी बेट्स ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनकी साथी और कप्तान सोफी देविने चार पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और मंधाना ने जहां रैंकिंग में ऊपर की ओर कदम बढ़ाये तो वहीं मेग लैनिंह को तीन पायदान का नुकसान हुआ, हालांकि वह शीर्ष पांच में बनी हुई हैं। गेंदबाजों में एलिसे पैरी अपने शानदार प्रदर्शन के बूते चार पायदान की छलांग से शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहीं। वह सातवें नंबर पर पहुंच गईं।
इसके अलावा टीम रैंकिंग की बात करें तो 152 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर मौजूद है, जबकि टीम इंडिया 125 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। बता दें कि 21 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है और पहला मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाना है। दोनों टीमें इस महासमर को लेकर खासा मेहनत करती दिख रही हैं।
