Sri Lanka Women vs India Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका वूमेन्स ट्राई नेशनल सीरीज 2025 में श्रीलंका की टीम के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। इस मैच में भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने लौरा वोल्वार्ट का रिकॉर्ड तोड़ा और महिला वनडे क्रिकेट की पहली 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गईं।

स्मृति ने तोड़ा वोल्वार्ट का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने बेशक 18 रन की पारी खेली, लेकिन वो महिला वनडे क्रिकेट में पहली 100 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गईं। मंधाना ने अब तक पहली 100 पारियों में 4306 रन बनाए हैं जबकि लौरा वोल्वार्ट ने 4303 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बेलिंडा क्लार्क हैं जिन्होंने पहली 100 पारियों में 4556 रन बनाए थे।

महिला वनडे में पहली 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन

4556 – बेलिंडा क्लार्क
4463 – मेग लैनिंग
4306 – स्मृति मंधाना
4303 – लौरा वोल्वार्ड्ट
3939 – करेन रोल्टन
3797 – स्टेफनी टेलर
3770 – सूजी बेट्स
3710 – डेबी हॉकले

मंधाना ने ज्वाइन किया मिताली, झूलन, हरमनप्रीत की लिस्ट

स्मृति मंधाना अब भारत की तरफ से 100 वनडे मैच खेलने वाली 7वीं खिलाड़ी बन गईं। मंधाना से पहले भारत की तरफ से महिला क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा मैच 6 खिलाड़ियों ने खेला है जिसमें मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, अंजुम चोपड़ा, अमिता शर्मा और दिप्ती शर्मा शामिल हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली महिला खिलाड़ी

232 – मिताली राज
204 – झूलन गोस्वामी
144 – हरमनप्रीत कौर
127 – अंजुम चोपड़ा
116 – अमिता शर्मा
104 – दीप्ति शर्मा
100- स्मृति मंधाना