सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 29 नवंबर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं बिके दो बल्लेबाजों रोहन कुन्नूमल और सलमान निजार ने जमकर कहर बरपाया। इन दोनों बल्लेबाजी का ही कमाल रहा कि संजू सैमसन की अगुआई वाली केरल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ग्रुप ई के मैच में श्रेयस अय्यर की मुंबई का विजय रथ रोक दिया।
सलमान नजीर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। रोहन कुन्नूमल और सलमान नजीर दोनों को 24 और 25 नवंबर को यूएई के जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। दोनों का बेस प्राइस 30-30 लाख रुपये था।
सलमान नाबाद रहे, लेकिन नहीं बना पाये शतक
सलमान निजार जहां 49 गेंद में 99 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं रोहन कुन्नूमल ने 48 गेंद में 87 रन की पारी खेली। सलमान निजार ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 8 छक्के लगाये। रोहन कुन्नूमल ने 5 चौके और 7 छक्के लगाये। इन दोनों की मदद से केरल ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए।
सलमान ने 20वें ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया; देखें Video
रहाणे का तूफानी पचासा बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली मुंबई की टीम अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक (35 गेंद, 68 रन, 5 चौके, 4 छक्के) के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 नहीं बन पाई। मुंबई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह पहली हार है। इसके पहले उसने अपने दोनों मुकाबले जीते थे। उसने 23 नवंबर को गोवा को 26 रन से हराया था, जबकि 27 नवंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
केरल की 4 मैच में तीसरी जीती
केरल की बात करें तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उसकी यह 4 मैच में तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 27 नवंबर को नगालैंड को 8 विकेट से हराया था, जबकि 23 नवंबर को सर्विसेस को 3 विकेट से हराया था। हालांकि, महाराष्ट्र के खिलाफ 25 नवंबर को उसे 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
पृथ्वी शॉ फिर नहीं खेल पाये बड़ी पारी
आईपीएल नीलामी में नहीं बिके पृथ्वी शॉ का मुंबई के लिए प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। पृथ्वी शॉ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाये। वह 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 13 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अब तक 3 मैच में कुल 56 रन बनाये हैं। उन्होंने गोवा के खिलाफ मैच में 22 गेंद में 33 रन बनाये थे, जबकि महाराष्ट्र के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
केरल बनाम मुंबई मैच में ही शार्दुल ठाकुर ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुंबई की ओर से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 69 रन दे डाले और सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे। यह टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर है। शार्दुल ठाकुर से पहले अरुणाचल प्रदेश के रमेश राहुल ने हरियाणा के खिलाफ मैच में 69 रन लुटाए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें
