सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में असम की कप्तानी कर रहे 21 साल के रियान पराग गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ जहां वह बल्लेबाजी में कमाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी गेंदबाजी भी इस टूर्नामेंट में अब तक काफी अच्छी रही है। उन्होंने एक बार फिर से उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को केरल के खिलाफ जीत दिलाया। ग्रुप बी के मुकाबले में असम का सामना केरल के साथ हुआ जिसमें इस टीम को 2 विकेट से जीत मिली। इस मैच में केरल ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाए और इसके जवाब में असम की टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया।

केरल के खिलाफ रियान का प्रदर्शन

इस मैच में केरल के खिलाफ रियान पराग ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया। केरल इस मैच में असम के गेंदबाजों के सामने ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और इस टीम के लिए सबसे बड़ी पारी अब्दुल बासित ने खेली और नाबाद 46 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन इस मैच में डक पर आउट हुए जबकि कुन्नुम्मल ने 31 रन का योगदान दिया। असम को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला था।

जीत के लिए 128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम के लिए कप्तान रियान पराग ने 33 गेंदों पर 6 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। हालांकि असम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए थे और मैच करीबी हो गया था, लेकिन आखिरकार टीम को जीत मिली।

रियान कर रहे हैं कमाल का प्रदर्शन

21 साल के रियान पराग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पहले मैच से ही लय पकड़ लिया था और उसे अब तक जारी रखा है। रियान ने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेले हैं और इनकी 7 पारियों में उन्होंने 110 की औसत के साथ 440 रन बनाए हैं साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 192.9 का रहा है। उन्होंने पहले मैच को छोड़कर पिछले छह मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 45, 61, 76, 53, 76, 72, 57* रन की पारी खेली है। वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने पिछले 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 6 रन देकर 3 विकेट रहा है। रियान अपने इस तरह से प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं।