Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ग्रुप ई के मुकाबले में महाराष्ट्र का सामना सर्विसेज के साथ हुआ। गुरुवार को खेले गए इस मैच में महाराष्ट्र को 41 रन से जीत मिली और इस जीत में टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 97 रन की पारी का शानदार योगदान रहा।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस बारी से बेशक महाराष्ट्र को जीत दिला दी, लेकिन टी20 क्रिकेट में नाइनटीज पर आउट होने के मामले में उन्होंने तीन भारतीय दिग्गजों को एक साथ छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ऋतुराज टी20 में सबसे ज्यादा नाइनटीज पर आउट होने वाले भारतीय बने

सर्विसेज के खिलाफ हुए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 97 रन की शानदार पारी खेली और अपने शतक से सिर्फ 3 रन से चूक गए। टी20 क्रिकेट में ये चौथा मौका था जब ऋतुराज नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुए और उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाइनटीज पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला स्थान भी प्राप्त कर लिया।

टी20 क्रिकेट में ऋतुराज से पहले सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन संयुक्त रूप से पहले नंबर पर 3-3 बार आउट होकर मौजूद थे, लेकिन ऋतुराज ने सर्विसेज के खिलाफ अपना विकेट 97 रन पर गंवाकर इन तीनों दिग्गजों को एक साथ पीछे छोड़ दिया और इन्हे दूसरे नंबर पर धकेलकर पहले नंबर पर आ गए।

टी20 में सबसे ज्यादा बार 90 रन पर आउट होने वाले भारतीय

4 – ऋतुराज गायकवाड़
3 – शिखर धवन
3 – केएल राहुल
3 – रोहित शर्मा

इस बीच आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डक पर आउट हुए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी अपना विकेट शून्य पर गंवा दिया और दोनों के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ।