SMAT 2025: बड़ोदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज अमित पासी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में डेब्यू का दिन बेहद यादगार बन गया। अमित ने अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ शतक लगाया और टी20 डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अमित ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बिलाल आसिफ की बराबरी करते हुए दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोइन खान का रिकॉर्ड तोड़ा।
अमित ने 44 गेंदों पर पूरा किया शतक
अमित पासी ने इस मैच के लिए जितेश शर्मा को रिप्लेस किया जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। 26 साल के अमित ने सर्विसेज के खिलाफ बड़ोदा के लिए ओपनर किया और पहले 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 44 गेंदों पर अपने शतक को भी पूरा कर लिया।
अमित पासी ने खेली 114 रन की पारी
अमित पासी जब 98 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तब उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और डेब्यू पर टी20 में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय पुरुष बैटर बने। उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ इस मुकाबले में 55 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली और आउट हुए जबकि अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के और 10 चौके भी लगाए। अमित की तूफानी पारी के दम पर बड़ोदा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बाए। हालांकि बड़ोदा पहले ही सुपर लीग स्टेज में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
IND vs SA: अभिषेक-गिल ओपनर, अर्शदीप सिंह आउट; पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
टी20 डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
अमित पासी (बड़ौदा) – 2025 – 114 रन
बिलाल आसिफ (सियालकोट स्टैलियंस) – 2015 – 114 रन
मोइन खान (कराची डॉल्फिन) – 2005 – 112 रन
एम स्पोर्स (कनाडा) – 2022 – 108 रन
एस भाम्ब्री (चंडीगढ़) – 2019 – 106 रन
पीए रेड्डी (हैदराबाद) – 2010 – 105 रन
एलए डनबर (सर्बिया) – 2019 – 104 रन
अब्दुल्ला शफीक (सेंट्रल पंजाब, पाकिस्तान) – 2020 -102 रन
