सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2025 के एलीट राउंड में ग्रुप स्टेज का अंत हो चुका है। 32 में से आठ टीमों ने सुपर लीग राउंड में जगह बना ली है। इस राउंड में हर टीम ने 7-7 मैच खेले थे। 24 टीमें अब बाहर हो चुकी हैं। ग्रुप स्टेज के बाद अगर टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की बात करें तो बैटिंग में कुणाल चंदेला और आयुष म्हात्रे का जलवा दिखा है।

वहीं बॉलिंग में मोहम्मद शमी के साथ-साथ यश ठाकुर और अशोक शर्मा ने कहर बरपाया। लीग राउंड के सातवें मैच में आयुष म्हात्रे अंडर 19 भारतीय टीम को ज्वॉइन करने के चलते नहीं उतर पाए। इस कारण वह नंबर 1 पोजीशन से चूक गए। जबकि अभिषेक शर्मा भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज के कारण वह सातवें मैच में नहीं उतर पाए।

पुडुचेरी क्रिकेट में बड़ा घोटाला: पैसा दो, टीम में घुसो, असली टैलेंट बाहर; 1.2 लाख में बन रहे ‘लोकल’ खिलाड़ी!

अभिषेक शर्मा का बल्ला गरजा

अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में छठे स्थान पर रहे। उनके बल्ले से 6 मैचों में 50.67 की औसत और करीब 250 के स्ट्राइक रेट से 304 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 148 रन की एक बेहतरीन पारी भी खेली थी। उनकी कप्तानी में पंजाब का शानदार प्रदर्शन रहा और टीम ग्रुप सी से टॉप पर रहते हुए सुपर लीग राउंड में पहुंची।

ग्रुप स्टेज के बाद टॉप 5 बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारियांरन औसत स्ट्राइक रेट चौके (4s)छक्के (6s)
कुणाल चंदेला7735050.00150.863614
आयुष म्हात्रे66325108.33166.672025
यशवर्धन दलाल7731963.80143.052913
स्मरण रविचंद्रन7731963.80158.711918
देवदत्त पडिक्कल6630961.80167.033612

एशेज के बीच मिचेल मार्श का बड़ा फैसला, क्रिकेट के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंकाया

ग्रुप स्टेज के बाद टॉप 5 गेंदबाज

खिलाड़ी मैच ओवर गेंदें विकेट औसत रन 4 विकेट 5 विकेट
अशोक शर्मा726.01561912.1123020
यश ठाकुर726.1157189.8917811
मोहम्मद शमी726.51611614.9423920
केएम आसिफ620.3123159.2013801
मुख्तार हुसैन727.01621512.5318811