Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ग्रुप सी के मुकाबले में दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश (यूपी) को 47 रन से हराने में सफलता हासिल की। दिल्ली के लिए इस मैच में प्रियांश आर्या का प्रदर्शन कमाल का रहा जिन्होंने शतक लगाया। यूपी के लिए रिंकू सिंह ने जरूर बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा पाए।

इस मैच में यूपी ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बनाए और यूपी को जीत के लिए 234 रन का बड़ा टारगेट मिला। यूपी ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए और इस टीम को हार मिली।

प्रियांश आर्या ने लगाया शतक

दिल्ली की तरफ से इस मैच मे यूपी के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली और उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया। यश ढुल ने इस मैच में 6 रन बनाए जबकि कप्तान आयुष बदोनी ने 26 रन की पारी खेली। इसके बाद हिम्मत सिंह ने 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। यूपी की तरफ से कप्तान भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा को एक-एक सफलता मिली।

रिंकू और नितीश राणा ने लगाए अर्धशतक

दिल्ली ने यूपी को जीत के लिए बड़ा टारगेट दिया था। इस टीम के शुरुआती 3 विकेट 34 रन पर ही गिर गए तो इसके बाद नितीश राणा और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला। नितीश राणा ने 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर तूफानी 70 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। दिल्ली के लिए इशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह और प्रिंस यादव ने 2-2 विकेट लिए।