सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने बंगाल को 41 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये मैच में बंगाल ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बंगाल ने बड़ौदा को 172 रन (20 ओवर, 7 विकेट) पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। अब बड़ौदा 13 दिसंबर को इसी मैदान पर सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के साथ खेलेगा।

बड़ौदा की शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बड़ौदा ने शानदार शुरुआत की और बिना कोई विकेट खोए पावरप्ले में 50 रन बनाए। हालांकि, अभिमन्यु सिंह राजपूत ने संघर्ष किया। उन्हें दो जीवनदान भी मिले। अभिमन्यु सिंह के सलामी जोड़ीदार शाश्वत रावत 90 रन की साझेदारी के दौरान अच्छी लय में दिखे। हालांकि, दोनों इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पंड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) भी सस्ते में आउट हुए। इससे बड़ौदा का स्कोर 90/0 से 113/4 पर आ गया।

काफी महंगे साबित हुए मोहम्मद शमी

इसके बाद शिवालिक शर्मा, भानु पनिया और विष्णु सोलंकी की शानदार बल्लेबाजी ने सुनिश्चित किया कि बड़ौदा के पास स्कोरबोर्ड पर प्रतिस्पर्धी स्कोर हो। बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्त प्रमाणिक ने 2-2 विकेट लिये। हालांकि, शमी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटाए। कार्तिक ने भी 4 ओवर में 39 रन दिये। प्रदीप्त प्रमाणिक ने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन दिये।

ओपनिंग स्टैंडिंग के बाद बंगाल ने खो दी लय

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल ने 29 रन की ओपनिंग स्टैंडिंग के बाद लय खो दी। लुकमान मेरिवाला के 1 ओवर में तीन विकेट चटकाए। इस कारण 9 गेंद के भीतर बंगाल के 4 विकेट गिर गए और टीम का स्कोर 31/4 हो गया। लुकमान मेरिवाला प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। उस दौरान खेल के प्रति जागरुकता की कमी के कारण बंगाल को नुकसान उठाना पड़ा।

काम नहीं आया शाहबाज अहमद का संघर्ष

शाहबाज अहमद ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिला। इसके बावजूद वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे। जब तक वह मैदान पर थे, बंगाल की स्थिति मजबूत थी। ऋत्विक चौधरी के साथ उनकी साझेदारी ने बंगाल को खेल में लौटा दिया था, लेकिन हार्दिक पंड्या ने आकर खतरनाक होती दिख रही साझेदारी को तोड़ दिया।

3 गेंदबाजों ने झटके 3-3 विकेट

ऋत्विक के जाने के बाद, शाहबाज अहमद का किसी ने भी साथ नहीं दिया। आखिरकार जब रन रेट बहुत बढ़ गया तो उन्होंने लगातार छक्के लगाने की कोशिश में लॉन्ग-ऑफ पर कैच थमा दिया। तीनों तेज गेंदबाजों हार्दिक पंड्या, लुकमान मेरिवाला और अतीत सेठ ने आपस में 9 विकेट साझा किए और बड़ौदा को अपना स्कोर बचाने में मदद की।

बल्लेबाजी करते हुए 10 रन ही बना पाये थे हार्दिक

हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के दौरान 11 गेंद में 10, जबकि कप्तान क्रुणाल पंड्या 11 गेंद में 7 रन ही बना पाये थे। अलूर के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। मध्य प्रदेश की जीत में वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और हरप्रीत सिंह भाटिया ने अहम भूमिकाएं निभाईं। पूरी खबर यहां पढ़ें

लुकमान मेरिवाला ने 1 ओवर में झटके 3 विकेट; देखें Video