सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ को 7 विकेट से हरा दिया और इस टीम की जीत में यशस्वी जयसवाल के साथ शिवम दूबे ने बड़ी भूमिका निभाई तो वहीं हरियाणा की जीत में इस टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल की कमाल गेंदबाजी का सबसे बड़ा योगदान रहा। हरियाणा ने मिजोरम को 95 रन के बड़े अंतर से हराया।

यशस्वी ने ठोका अर्धशतक, मुंबई को मिली जीत

मुंबई की टीम के खिलाफ छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में कप्तान अमनदीप खारे के 57 रन की शानदार पारी के दम पर 143 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 144 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से इस टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 35 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए तो वहीं शिवम दूबे ने नाबाद 47 रन तो वहीं सरफराज खान ने नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में सिर्फ एक रन बनाए।

चहल की घातक गेंदबाजी, 8 रन देकर लिए 4 विकेट

इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए के मुकाबले में हरियाणा का सामना मिजोरम के साथ हुआ और हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित प्रमोद शर्मा की 50 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन बनाए। मिजोरम की टीम को 154 रन का टारगेट जीत के लिए दिया गया था, लेकिन यह टीम हरियाणा की घातक गेंदबाजी के सामने 14.5 ओवर में 58 रन पर ऑलआउट हो गई। मिजोरम को इस स्कोर पर समेटने में हरियाणा के स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुमित कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई। युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 3.5 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं सुमित कुमार ने भी अपने स्पैल के 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।