निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, अकील होसेन और शिमरोन हेटमायर उन सीनियर वेस्टइंडीज खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम से बाहर होने का विकल्प चुना है। इस बीच, एविन लुईस को 2 साल बाद टी20 सेटअप में मौका मिला है। उन्होंने आखिरी बार 2022 में टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए खेला था। ब्रैंडन किंग साइड इंजरी के कारण कुछ समय के लिए मैदान से दूर थे। वह भी टीम का हिस्सा हैं। ऑलराउंडर टेरेंस हिंड्स और शमर स्प्रिंगर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

अल्जारी जोसेफ भी टी20 टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। दूसरी ओर, जेसन होल्डर को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम से वह बाहर हैं। रोवमैन पॉवेल टी20 टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, जबकि रस्टन चेस उनके डिप्टी होंगे।

ज्वेल एंड्रयू को वनडे में मौका

वेस्टइंडीज की वनडे टीम में 17 वर्षीय ज्वेल एंड्रयू को शामिल किया गया है, जो एंटीगुआ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। ब्रैंडन किंग और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। टीम की कमान शाई होप के हाथों में होगी, जबकि अल्जारी उपकप्तान होंगे। वेस्टइंडीज का श्रीलंका दौरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से शुरू होगा, जिसमें तीन मैचों की सीरीज 13, 15 और 17 अक्टूबर को दांबुला में खेली जाएगी। वनडे मैच 20, 23 और 26 अक्टूबर को पल्लेकेले में खेले जाएंगे।

15 पारी में 140 का स्ट्राइक रेट, 30 गेंद में 2 विकेट; फिर भी बांग्लादेश सीरीज से हार्दिक-सूर्या का साथी नजरअंदाज

वेस्टइंडीज टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रस्टन चेस (उपकप्तान), फैबियन एलन, एलिक एथनाज, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर।

वेस्टइंडीज वनडे टीम

शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक एथनाज़, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुणाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।