दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ। इस मैच की शुरुआत दोपहर के 2 बजे शुरु हुई और श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका का यह फैसला गलत साबित हुआ और प्रोटियाज ने अपने तीन बल्लेबाजों क्विंटन डीकॉक, वेन डेर डुसेन और एडन मार्करम की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट पर रिकॉर्ड 428 रन बना डाले। यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों का हुआ खूब मनोरंजन

जब इस मैच की शुरुआत हुई थी तब मैदान पर तीखी धूप थी और दर्शकों की संख्या काफी कम नजर आ रही थी, लेकिन जैसे-जैसे शाम हुई मैदान पर दर्शकों की संख्या बढ़ी और सबने मैच का भरपूर लुत्फ उठाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लगे तीन शतक ने सबका जमकर मनोरंजन किया और इसमें सबसे बेहतरीन शतकी पारी एडन मार्करम की रही जिन्होंने 49 गेंदों पर वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगा दिया।

इन तीनों बल्लेबाजों ने मैच में जो कुछ किया वह तारीफ के काबिल रहा, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस की पारी ने तो मैच में कुछ अलग ही रंग जमा दिया और भारतीय दर्शक उनका जमकर समर्थन करते हुए नजर आए। मेंडिस ने इस मैच में गजब की पारी खेली और 42 गेंदों पर 76 रन ठोक डाले। मेंडिस ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाकर स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों को क्रिकेट के रंग में सराबोर कर दिया।

कुसल मेंडिस ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड

कुसल मेंडिस ने इस मैच में 42 गेंदों पर 76 रन बनाए और उनके बल्लेबाज से 8 छक्के व 4 चौके निकले। इन 8 छक्कों की मदद से वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में श्रीलंका की तरफ से वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम पर दर्ज था और उन्होंने यह कमाल साल 2007 में पोर्ट ऑफ स्पेन में किया था और बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के लगाए थे। अब मेंडिस ने एक पारी में 8 छक्के लगाकर जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया।

वनडे विश्व कप की एक पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के

8 छक्के – कुसल मेंडिस बनाम साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2023
7 छक्के – सनथ जयसूर्या बनाम बांग्लादेश, पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
6 छक्के – एपी गुरुसिन्हा बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो (आरपीएस) 1996
6 छक्के – एंजेलो मैथ्यूज बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट 2015

कुसल मेंडिस ने लगाया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुसल मेंडिस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वह वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तरफ से तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड एंजेलो मैथ्यूज के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2015 में यह कमाल स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था।

वनडे विश्व कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक

20 गेंद – एंजेलो मैथ्यूज बनाम स्कॉटलैंड, होबार्ट 2015
22 गेंद – दिनेश चंडीमल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2015
25 गेंद – कुसल मेंडिस बनाम दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली 2023

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें