श्रीलंका दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को दूसरे टी20 के दौरान पिंडली में चोट लग गई । इसके बाद वे न्यूजीलैंड वापस लौट जाएंगे। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज वनडे सीरीज से बाहर हो गया है। 3 मैचों की सीरीज 13 नवंबर को शुरू होगा। फर्ग्यूसन अभी-अभी दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर लौटे हैं।
दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड की जीत में फर्ग्यूसन का अहम योगदान रहा। उनकी हैट्रिक ने न्यूजीलैंड को 108 रन के टारगेट का बचाव करने में मदद की। कीवी टीम 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मैच जीती। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) की ओर जानकारी सामने आई कि रविवार (12 नवंबर) को अपना दूसरा ओवर फेंकते समय उन्हें कुछ असहजता महसूस हुई। इसके बाद फर्ग्यूसन मैदान से बाहर चले गए और उस टी20 मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, वे प्लेयर-ऑफ-द-मैच अवार्ड लेने के लिए वापस लौटे।
एडम मिल्ने को फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया
शुरुआती आकलन के आधार पर फर्ग्यूसन को श्रीलंका दौरे के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है। न्यूजीलैंड पहुंचने पर उन्हें चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए स्कैन से गुजरना होगा। एडम मिल्ने को फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। वे मंगलवार (12 नवंबर) को दांबुला पहुंचेंगे। दिसंबर 2016 में डेब्यू के बाद से फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 65 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं। वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में टीम की पहली पसंद में से एक रहे हैं।
/
कम अनुभव वाले सीम-बॉलिंग अटैक पर निर्भर न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड अब अपेक्षाकृत कम अनुभव वाले सीम-बॉलिंग अटैक पर निर्भर करेगा। हालांकि मिल्ने ने 49 वनडे और 53 टी20 खेले हैं। वह जैकब डफी और नाथन स्मिथ के साथ मिलकर टीम के फ्रंटलाइन सीम-बॉलिंग विकल्पों में शामिल होंगे। इसमें ऑलराउंडर जकारी फाउलकेस और जोश क्लार्कसन भी हैं। न्यूजीलैंड उपमहाद्वीप के लंबे दौरे के अंतिम चरण में है। इसकी शुरुआत सितंबर की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित टेस्ट से हुई थी। इसके कुछ सप्ताह बाद श्रीलंका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस महीने के शुरू में भारत में भारत को 3-0 से हारकर इतिहास रचा।