Sri Lanka vs Ireland: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने 17 अप्रैल 2023 को भारत समेत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को पछाड़ दिया। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट में किसी मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 4 बार 4 शतक लगाने वाली दूसरी टीम बन गई है। श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। श्रीलंका की ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने शतक लगाए। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में चौथी बार 4 शतक लगाए हैं।
इस सूची में पहले नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज टेस्ट मैच की एक पारी में 5 बार 4 या उससे शतक लगा चुके हैं। टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के नाम है। अगस्त 2001 में मुल्तान में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे।
वहीं, जून 1955 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 5 शतक लगाए थे। टेस्ट मैच में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 या उससे शतक लगाने के मामले में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज 3 बार ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
श्रीलंका की ओर से इससे पहले अगस्त 2001 में कोलंबो में भारत, जून 2007 में कोलंबो में बांग्लादेश और जुलाई 2008 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 4-4 शतक लगाए गए थे। श्रीलंका और आयरलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो गाले के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में मेजबान टीम ने 16 अप्रैल को टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 131 ओवर में 6 विकेट पर 591 रन बनाकर पारी घोषित की। श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने ने 15 चौके की मदद से 179 रन बनाए। कुसल मेंडिस 18 चौके और एक छक्के की मदद से 140 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश चांदीमल 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 155 गेंद की पारी के दौरान 12 चौके लगाए।
समरविक्रमा भी 104 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 11 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैम्फर ने 84 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्क एडायर, एंडी मैकब्राइन, बेंजामिन व्हाइट और जॉर्ज डॉकरेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।