SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने 418 रन का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 108 रन जबकि कामिंदु मेंडिस ने 164 रन की शानदार पारी खेली।
इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे और पहली पारी में भी धनंजय डिसिल्वा ने 102 रन जबकि मेंडिस ने भी 102 रन की ही पारी खेली थीा। इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर मेंडिस ने इतिहास रच दिया और किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हए सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
कामिंदु मेंडिस ने रच दिया इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ मेंडिस ने पहली पारी में श्रीलंका के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 127 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौकों की मदद से 102 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की और 237 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 16 चौकों की मदद से 164 रन बनाए। दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद मेंडिस ने इतिहास रच दिया और किसी टेस्ट मैच में 7वें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
मेंडिस और धनंजय ने की दिग्गजों की बराबरी
मेंडिस के अलावा इस टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने भी दोनों पारियों में शतक लगाया और श्रीलंका की तरफ से ये दोनों किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहली जोड़ी बने। वहीं ये दोनों वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरी जोड़ी बने। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल साल 1974 में ऑस्ट्रेलिया के इयान चैपल और ग्रेग चैपिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और इसके बाद साल 2014 में पाकिस्तान के अजहर अली और मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया था।
एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले दो साथी खिलाड़ी
इयान चैपल और ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड, 1974
अजहर अली और मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
धन डी सिल्वा और कामिन्दु मेंडिस (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, 2024