एशिया कप 2023 में श्रीलंका की टीम ने अपने पहले लीग मैच में बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। दासुन शनाका की कप्तानी में इस टीम ने एशिया कप में अपनी शानदार शुरुआत की और यह वनडे क्रिकेट इतिहास में इस टीम की लगातार 11वीं जीत भी रही। वहीं वनडे क्रिकेट में साल 2023 में श्रीलंका ने अपनी विरोधी टीम को 11वीं बार ऑलआउट करने का कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

श्रीलंका ने जीता लगातार 11वां वनडे मुकाबला

श्रीलंका ने एशिया कप 2023 में पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया, लेकिन जून 2023 के बाद से यह इस टीम की लगातर 11वीं जीत रही। वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब श्रीलंका की टीम ने लगातार 11 वनडे मुकाबले जीते। इससे पहले इस टीम ने फरवरी 2004 से जुलाई 2004 के बीच में 10 मैच लगातार जीते थे और फिर उसके बाद दिसंबर 2013 से मई 2014 से बीच में भी लगातार 10 वनडे मुकाबले जीते थे।

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ा

श्रीलंका अब दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे प्रारूप में अपनी विरोधी टीमों को लगातार 11 बार ऑलआउट किया है। 2023 के बाद से अब तक श्रीलंका की टीम ने ऐसा किया है और यह नायाब उपलब्धि अपने नाम की। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 से 2010 के बीच 10 बार जबकि साउथ अफ्रीका ने साल 2013 से 2014 के बीच 10 बार ही ऐसा किया था।

विरोधी टीम को लगातार 11 बार वनडे पारियों में आउट करने वाली टीमें

11 – श्रीलंका (2023)
10 – ऑस्ट्रेलिया (2009-2010)
10 – साउथ अफ्रीका (2013-2014)
9 – पाकिस्तान (1999-2000)
9 – पाकिस्तान (1996)