श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 5 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। इस मैच में टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी निराश किया और वह भी रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। देखा जाए तो इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लगातार तीसरे मैच में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन इनके कद के अनुकूल नहीं रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ अपने क्रिकेट करियर का चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इससे पहले तीन सीजन में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए, लेकिन इस इस सीजन में पहली बार वह श्रीलंका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 5 गेंदों का सामना किया और दिलशान मधुशंका की गेंद पर बिना रन बनाए पगबाधा आउट हो गए। वनडे में यह 8वां मौका था जब वह शून्य पर आउट हुए और वनडे प्रारूप में पिछली 7 पारियों में वह 3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं इस वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो उन्होंने पिछले तीन मैचों में 46,19,0 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर का फ्लॉप शो
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ अनुभवी ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए अब तक यह वनडे वर्ल्ड कप ज्यादा अच्छा नहीं बीता है। वॉर्नर ने तीन मैच खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है। हां, भारत के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 41 रन की पारी चेन्नई में खेली थी, लेकिन उनकी टीम को हार मिली थी। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 रन की पारी खेली थी तो वहीं इस सीजन के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ वह 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। वॉर्नर को दिलशान मधुशंका ने अपना शिकार बनाया और पगबाधा आउट कर दिया।