Ibrahim Zadran Century vs Sri Lanka: अफगानिस्तान (Afghanistan) के ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) श्रीलंका में वनडे क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले ओवरऑल तीसरे और दूसरे विदेशी क्रिकेटर बन गए। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह करनामा किया था।
गौतम गंभीर से आगे निकले इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran surpasses Gautam Gambhir)
इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने 138 गेंद में 15 चौके और 4 छक्के की मदद से 162 रन बनाए। इसके साथ ही वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से आगे निकल गए। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 147 गेंद में 150 रन की पारी खेली थी। 14 चौके और 1 छक्का लगाया था। सूची में नंबर-1 पर काबिज कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने 137 गेंद पर 18 चौके और 6 छक्के की मदद से 169 रन की पारी खेली थी।
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran highest score for Afghanistan in ODI)
पल्लेकल में 162 रन की पारी खेलकर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) वनडे मैच में अफगानिस्तान(Afghanistan) के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर बन गए। उन्होंने मोहम्मद शहजाद ( Mohammad Shahzad) के रिकॉर्ड को तोड़ा। मोहम्मद शहजाद ( Mohammad Shahzad) ने जिमबाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ साल 2015 में नाबाद 131 रन की पारी खेली थी।
8 वनडे में 3 शतक लगा चुके हैं इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran has Scored 3 century in 8 ODIs)
इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने आठ एकदिवसीय पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं और इस प्रारूप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शुरुआती 8 एकदिवसीय मैचों में वह 61.85 की औसत से 433 रन बना चुके हैं। उन्होंने पिछले पांच में से तीन वनडे में शतक लगाए हैं। वह जब भी 50 के पार पहुंचते उसे शतक में बदलते हैं। अभी तक वह अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।