SL vs AFG: श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के 11वें मैच में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने गजब की पारी खेली और अपनी टीम के लिए आखिरी वक्त पर 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाते हुए स्कोर को 169 तक पहुंचा दिया। नबी ने अपनी इस पारी के दम पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही टी20आई में अफगानिस्तान के लिए 8वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी भी कर डाली।

हफीज से आगे निकले मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए और इस दौरान 6 छक्कों के साथ 3 चौके भी जड़े। नबी ने टी20आई में 50 प्लस की ये पारी 40 साल 260 दिन की उम्र में खेली और वो अब टी20आई में 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। नबी ने हफीज को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टी20आई में 50 प्लस की पारी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 साल 64 दिन की उम्र में खेली थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने ये कमाल 41 साल 294 दिन की उम्र में किया था।

T20I में 40 की उम्र के बाद 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

41 साल 294 दिन – क्रिस गेल (67 रन) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ग्रोस आइलेट, 2021
40 साल 260 दिन – मोहम्मद नबी (60 रन) बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
40 साल 64 दिन – मोहम्मद हफीज (99* रन) बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2020

नबी और नूर ने तोड़ा राशिद और मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड

नबी और नूर अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 8वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और टी20आई में अफगानिस्तान की तरफ से 8वें विकेट के लिए ये सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इससे पहले अफगानिस्तान के लिए 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड राशिद खान और मुजीब उर रहमान के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 44 रन की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में किया था।