स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के टी20आई प्रारूप से संन्यास के बाद से ही इस बात पर खूब चर्चा हो रही है कि उनका संभावित विकल्प कौन हो सकता है। युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ अपने शानदार स्ट्रोक प्ले के कारण उनके संभावित उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

रॉबिन ने कहा- दोनों को प्लेइंग इलेवन में मिले मौका

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने अब इस मामले में अपनी राय दी है और कहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को दोनों की प्रतिभा को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए। हालांकि, उन्हें लगता है कि गिल की तुलना में ऋतुराज थोड़े ज्यादा निरंतर हैं, लेकिन उन्होंने गिल की शान और ताकत के बेहतरीन मिश्रण का भी जिक्र किया।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि दोनों को क्यों नहीं रख सकते जबकि वे दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं और दोनों के पास टी20 क्रिकेट में बेहतरीन आंकड़े हैं। आप दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकते। अगर हम निरंतरता को देखें तो आप देखेंगे कि जहां तक ​​आंकड़ों का सवाल है ऋतुराज गायकवाड़ थोड़े अधिक निरंतर हैं, लेकिन शुभमन गिल में आपको टच और पावर की बहुमुखी प्रतिभा देखने को मिलेगा।

उथप्पा ने कहा कि उन दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल है, आदर्श रूप से आप चाहेंगे कि दोनों खेलें और मैं पूछ रहा हूं कि भारत को दोनों को क्यों नहीं खिलाना चाहिए वे दोनों सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं। वहीं रसेल अर्नोल्ड ने कहा कि मैं विराट के रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभमन गिल को चुनूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि उनमें बहुत दम है। उनमें काफी प्रतिभा है और वो जब चाहें तब गेयर बदल सकते हैं। वह बाकी भारतीय खिलाड़ियों से अलग तरह के प्लेयर हैं।