Asia Cup 2025: शुभमन गिल को रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया और इंग्लैंड के कठिन दौरे पर उन्होंने खुद को साबित भी किया। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को एशिया कप 2025 में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। अभी भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान अक्षर पटेल हैं। यानी गिल अगर टीम के उप-कप्तान बनाए जाते हैं तो अक्षर पटेल से ये जिम्मेदारी वापस ले ली जाएगी। बीसीसीआ ने फैसला किया है कि गिल को फिर से टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जाए।
गिल बनेंगे भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल का ना सिर्फ 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टी20आई सेट-अप में वापस आना तय है बल्कि वो इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव के डिप्टी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। गिल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अब उनकी टीम में वापसी होगी और माना जा रहा है कि वो प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बनेंगे।
गिल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके अलावा गिल ने इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और फिर वो भारत के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे थे। इसकी वजह से अक्षर पटेल को भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। अब गिल चुकी टी20 प्रारूप के लिए उपलब्ध हैं ऐसे में उन्हें फिर से टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।