भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपना अभियान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से किया था। यह पहला मौका था जब टीम युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में रेड बॉल क्रिकेट खेलने उतरी थी। इस सीरीज में युवा भारतीय टीम ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज से जुड़ा बड़ा राज खोल दिया है। उन्होंने बताया है कि इंग्लैंड के दौरे से पहले उन्होंने सचिन तेंदुलकर और एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से खास सलाह ली थी। गौरतलब है कि शुभमन ने इस दौरे पर चार शतकों की बदौलत 754 रन बनाए थे।

किस सलाह ने पलटी शुभमन गिल की किस्मत?

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले जियो हॉटस्टार से खास बातचीत की और बताया कि उनके प्रदर्शन के पीछे दो दिग्गजों की सलाह बहुत काम आई थी। भारतीय कप्तान ने बताया कि इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की सलाह ली थी। उन्होंने बताया,’भारत के बाहर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का दबाव पहले से था। लेकिन मुझे विश्वास था कि जिस तरह से मैंने अपने तैयारी की थी। मैंने सचिन सर से बात की थी और मैथ्यू वेड से स्टीव स्मिथ का नंबर लेकर उनसे भी सलाह मांगी थी। दोनों ने एक ही बात कही थी- डिफेंड स्ट्रेट एंड स्कोर स्क्वॉयर।’

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे। उनके बल्ले से चार शतक निकले थे। उनकी बल्लेबाजी में खास बात यह नजर आई थी कि उन्होंने जब भी पचास रनों का आंकड़ा पार किया तो उसे शतक में तब्दील किया था। उन्होंने दोनों दिग्गजों की सलाह को बखूबी माना था और उसका असर इंग्लैंड की कंडीशन में उनके प्रदर्शन में नजर आया। इससे पहले लगातार शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन, काइल जेमिसन, टिम साउदी, स्कॉट बोलैंड जैसे गेंदबाजों ने परेशान किया था। उनकी आगे वाले पैर पर लो वेट ट्रांसफर की समस्या लगातार सामने आ रही थी।

शुभमन गिल की बतौर कप्तान यह दूसरी टेस्ट सीरीज है। वहीं भारतीय सरजमीं पर वह पहली बार बतौर कप्तान टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में भारत को दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले मैच में भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज के शुरुआती तीन विकेटों की बदौलत शानदार शुरुआत की है। लंच तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्तूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।