भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनों तमाम दिग्गज खिलाड़ियों की आंख का तारा बने हुए हैं। खुद शुभमन गिल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। गिल ने पिछले कुछ समय के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी गहरी पैठ बना ली है। नतीजन उनके अंदर अभी से भविष्य के कई संभावनाएं देखी जाने लगी हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने गिल को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है।

इस पीढ़ी के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं गिल- लारा

दरअसल, ब्रायन लारा ने कहा है कि शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेरे 400* और 501* रनों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं। लारा ने आनंदबाजार पत्रिका के साथ बातचीत में कहा है, “शुभमन गिल मेरे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं। वह इस पीढ़ी के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज हैं और वह आने वाले सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे। मुझे यकीन है कि वो मेरे बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ देंगे।”

‘अब क्रिकेट काफी बदल गया है’

ब्रायन लारा ने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट में वह निश्चित रूप से 400 के पार जा सकते हैं। क्रिकेट बहुत बदल गया है। खासकर बल्लेबाजी। अब खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हैं। आईपीएल ने सबकुछ बदल दिया है। अब मैच हाई स्कोरिंग वाले होने लगे हैं इसलिए आप बड़े स्कोर देखते रहेंगे। मेरे शब्दों पर गौर कीजिए शुभमन गिल बड़ा स्कोर करेंगे।”

501* रन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं गिल- लारा

ब्रायन लारा ने इस दौरान यह भी भरोसा जताया कि शुभमन गिल ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में मेरे 400 रन के रिकॉर्ड को ब्रेक करेंगे बल्कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक पारी में मेरे 500* रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। लारा ने यह रिकॉर्ड 1994 में वार्विकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ बनाया था जो आज तक नहीं टूटा है। वहीं ब्रायन लारा ने टेस्ट में 400 रन इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 582 गेंद खेली थी और 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे।