इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि शुभमन गिल की टीम रोहित-कोहली के बिना इंग्लैंड में कुछ खास नहीं कर पाएंगे, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। भारत ने टेस्ट सीरीज में जीत तो दर्ज नहीं की, लेकिन इसे गंवाया भी नहीं। ये सीरीज बराबरी पर रही और भारतीय बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने अंग्रेजी टीम से जमकर लोहा लिया।

गिल के लिए ये टेस्ट सीरीज बतौर कप्तान व बल्लेबाज शानदार रही और वो 754 रन के साथ टॉप स्कोरर भी रहे, लेकिन गिल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने रन बनाने के मामले में गिल से ज्यादा रविंद्र जडेजा को कंसिस्टेंट माना। रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए कुल 516 रन बनाए थे।

गिल से ज्यादा कंसिस्टेंट रहे रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में खेले 5 मैचों में 86 की औसत से 516 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में पांच अर्धशतक और एक शतक भी लगाया। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में अजय जडेजा ने कहा कि जडेजा गिल से ज्यादा लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने ये भी बताया कि अगर दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाजों ने अपने विकेट नहीं गंवाए होते तो वो 4 और पारियों में और ज्यादा रन बना सकते थे।

अजय जडेजा ने कहा कि क्या कुछ कहने की जरूरत है। इस खिलाड़ी (जडेजा) ने आपको दिखा दिया है कि वो क्या कुछ कर सकते हैं। गिल ने 754 रन बनाए, लेकिन जडेजा ने भी लगभग 550 रन बनाए और वो गिल से रन बनाने के मामले में ज्यादा कंसीस्टेंट रहे। उनकी 4 पारियां ऐसी थी जिसमें वो नाबाद रहे क्योंकि दूसरे छोर से बल्लेबाज आउट हो गए। पूरी टेस्ट सीरीज में सिर्फ दो पारियां ऐसी रही जिसमें वो जल्दी आउट हुए। जडेजा ने आपके लिए हर मुश्किल परिस्थिति में रन बनाए और इससे अच्छा क्या हो सकता है।