भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दोनों टीमों की कम्बाइंड बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया था। ब्रॉड ने अपनी इस टीम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को जगह नहीं दी थी साथ ही उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी इस टीम से बाहर रखा था।

रविंद्र जडेजा ने भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए जमकर रन बनाए थे और विकेट भी हासिल किए थे। जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुश्किल स्थिति में भी कई अहम पारियां खेली थी और इस सीरीज को ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों के जब ब्रॉड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी तो फिर कई सवाल उठे और अब इस पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज ने बताया कि आखिरी उन्होंने ऐसा क्यों किया।

ब्रॉड ने बताया गिल-जडेजा को क्यों नहीं दी अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाला और बताया कि उन्होंने आखिर क्यों अपनी प्लेइंग इलेवन में गिल और जडेजा को जगह नहीं दी। ब्रॉड ने लिखा कि आपने एक अहम जानकारी मिस कर दी। इस वक्त गिल भारत के लिए नंबर 4 पर खेल रहे हैं और इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर गिल से बेहतर बल्लेबाज जो रूट हैं और इसकी वजह से ही मैंने नंबर 4 पर गिल नहीं बल्कि अपनी टीम में जो रूट को रखा।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे लिखा कि बेन स्टोक्स इस वक्त रविंद्र जडेजा से ज्यादा बेहतर हैं खास तौर पर गेंदबाजी की बात करें तो स्टोक्स, जडेजा से काफी आगे दिखते हैं और इसकी वजह से मैंने जडेजा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। यानी ब्रॉड ने साफ कर दिया कि गिल से बेहतर रूट हैं और जडेजा से बेहतर बेन स्टोक्स हैं और इसकी वजह से ही उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा।