Shubam Gill: भारत के टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज शुभमन गिल का हाल ही में खत्म हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में काफी निराश करने वाला प्रदर्शन रहा। गिल को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन 4 मैचों में उन्होंने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली। गिल के खराब प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने उन्हें लेकर एक विवादास्पद बयान दिया।

बद्रीनाथ के मुताबिक गिल अगर तमिलनाडु से होते तो उन्हें भारतीय टीम के बाहर कर दिया जाता। बद्रीनाथ चाहते थे कि गिल, मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी की तरह मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करें, जिन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भी संघर्ष करना पड़ा था।

तमिलनाडु से होते तो बाहर कर दिए जाते

बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर बात करते हुए कहा कि अगर शुभमन गिल तमिलनाडु के होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता। मेरे लिए यह देखना मुश्किल है क्योंकि शीर्ष स्तर पर वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आप रन बना सकते हैं या फिर नहीं बना सकते, लेकिन इरादा और आक्रामकता तो होनी चाहिए। मैं चाहता था कि वो गेंदबाजों को थका दें और गेंद को पुराना बना दें। अपने साथियों की मदद करें और रन नहीं भी बन रहे हैं तो भी मजबूत बने रहें। 110 गेंदों खेलें और विरोधी गेंदबाज को थका दें और यही टीम में आपका योगदान होना चाहिए। लाबुशेन और मैकस्वीनी ने कुछ ऐसा ही किया और बहुत सारी डॉट बॉल खेलकर उन्होंने वास्तव में बुमराह को चोटिल कर दिया।

गिल ने की खराब फील्डिंग

बद्रीनाथ ने आगे कहा कि आपको वहां जाकर यह कहना चाहिए कि मैं इस तरह से खेल सकता हूं। मैं खड़ा रहूंगा और प्रदर्शन करूंगा। चार लोग इसके बारे में लिखेंगे, लेकिन आप जो भी कर सकते थे उस समय उसे करने की कोशिश करनी चाहिए थी। मैं जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शुभमन से कर रहा था वैसा नहीं मिल सका। सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी वो बेहद खराब रहे। वो स्लिप और प्वाइंट पर नहीं टिक सके, आखिर वो टीम में क्या योगदान देते हैं।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बनाए 93 रन

आपको बता दें कि गिल ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान 5 पारियों में 93 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 31 रन रहा जो उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान बनाया था। 2020 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में डेब्यू के बाद से 32 टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट में उनका औसत 35 से थोड़ा सा ज्यादा है। 25 साल के शुभमन गिल 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं गिल घरेलू स्तर पर पंजाब के लिए खेलते हैं।

इस बीच आपको बता दें कि राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।