भारत के ओपनर शुभनन गिल को फरवरी 2025 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स के साथ नॉमिनेट किया गया है। शुभमन गिल ने हाल के मैचों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है और इसकी वजह से ही वो इस खिताब के लिए नॉमिनेट किए गए हैं और इसके प्रबल दावेदार भी हैं।
6 वनडे मैचों में गिल ने बनाए हैं 416 रन
शुभमन गिल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं बल्कि इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। अपने पिछले 6 वनडे मैचों में भारत के लिए 416 रन बनाए और भारत की बैटिंग लाइनअप के स्तंभ रहे हैं। इन 6 मैचों में गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में शतक लगाया था जिससे उनकी साख और बढ़ी। 24 साल के गिल प्रदर्शन के मामले में निरंतर रहे हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। रोहित शर्मा के साथ मिलकर वो बतौर ओपनर भारत के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं।
शुभमन गिल एक बैटर के तौर पर सफल तो हैं ही साथ ही साथ वनडे में वो उप-कप्तान की भूमिका भी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं और अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्वता दिखा रहे हैं। वहीं आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की सूची में स्टीव स्मिथ भी हैं जिन्होंने पैट कमिंस के नहीं रहने पर चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में टीम की कप्तानी की थी। स्मिथ का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा रहा और उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में अपनी टीम के लिए 73 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
गिल और स्मिथ के अलावा आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को भी नामांकित किया गया है। 28 साल के इस कीवी खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिलिप्स शानदार बैटर तो हैं ही साथ ही साथ वो बेहतरीन फील्डर भी हैं और इस मामले में वो विराट कोहली से भी आगे दिखते हैं। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान में खेले गए ट्राई सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ ही शतकीय पारी खेली थी और टीम के लिए वो लगातार अच्छा कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया।