भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 25 साल के हो गए और अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने खुलासा कियाकि जब वह बड़े हो रहे थे तो विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श थे। इसके अलावा शुभमन गिल ने ये भी बताया कि टीम इंडिया में उनका सबसे अच्छा दोस्त कौन है साथ ही उनका निक नेम क्या है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वो 77 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं।
गिल क्यों पहनते हैं 77 नंबर जर्सी
शुभमन गिल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए बताया कि वो क्यों 77 नंबर की जर्सी पहनते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जर्सी का नंबर 77 है और इस नंबर को चुनने की वजह से थी कि जब मैं अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहा था तब 7 नंबर लेना चाहता था, लेकिन वो उपलब्ध नहीं था। इसलिए मैंने दो सेवन यानी 77 का चयन किया। वहीं उन्होंने बताया कि उनका निक नेम काका है जिसका पंबाजी में मतलब होता है बेबी।
इशान हैं मेरे सबसे अच्छे दोस्त
शुभमन गिल ने बताया कि टीम इंडिया में उनके सबसे अच्छे दोस्त इशान किशन हैं और दोनों का संबंध काफी अच्छा है। वैसे गिल और किशन जब भी टीम इंडिया में साथ होते हैं साथ में ही वक्त बिताते नजर आते हैं। गिल ने बताया कि वो सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं जबकि विराट कोहली इस जनरेशन में उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। उन्होंन कहा कि जब मैं बड़ा हो रहा था तब मेरे आदर्श सचिन सर थे, लेकिन वर्तमान में मेरे फेवरेट क्रिकेट विराट भाई हैं जबकि टीम में मेरे सबसे अच्छे दोस्त इशान किशन हैं।
बुमराह का सामना करना है पसंद
25 साल के गिल ने बताया कि मैं नेट्स में बुमराह का सामना करना पसंद करता हूं। वो हमेशा आप पर नजर रखते हैं और आपको कभी आगे नहीं बढ़ने देते। वो हमेशा आपको डराना चाहते हैं और आपको दिखाना चाहते हैं को वो बेस्ट हैं। उनकी यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। गिल ने कहा कि मैं मैच जीतने के बाद सबसे पहले अपने पिता को फोन करता हूं। एक चीज जिसके बिना मैं नहीं रह सकता हूं वो मेरा परिवार है।