वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बादशाहत खत्म हो गई है। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल आईसीसी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। वह वनडे में नंबर-1 रैंक पर पहुंचने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शाहीन अफरीदी की बादशाहत खत्म की। वह दूसरी बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। अफरीदी नंबर 5 पर हैं।
शुभमन गिल से पहले वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम शामिल है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 92 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन बनाए थे। 6 पारियों में उन्होंने 219 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने 8 पारियों में 282 रन बनाए हैं। बाबर पिछले दो साल से वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर थे।
विराट कोहली नंबर 4 और रोहित शर्मा नंबर 6 पर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर हैं। उनसे आगे बाबर आजम नंबर 2 और क्विंटन डिकॉक नंबर 3 पर हैं। नंबर 5 पर डेविड वॉर्नर और 6 पर रोहित शर्मा हैं। श्रेयस अय्यर 17 स्थान की छलांग लगाकर नंबर 18 पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है। 4 गेंदबाज टॉप 10 में हैं।
4 भारतीय गेंदबाज टॉप -10 में
मोहम्मद सिराज नंबर 3 पर थे और अब शीर्ष पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह तीन रैंक चढ़कर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी 7 स्थान ऊपर चढ़े हैं और नंबर 10 पर हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल को दो ्थान का फायदा हुआ है। वह नंबर 6 पर हैं।