मोहाली के आईएस बद्रा पीसीए स्टेडियम में 16 दिसंबर को उस वक्त धमाल मच गया जब पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जूनियर युवराज कहे जाने वाले शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में दोहरा शतक पूरा किया। पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऐसे में पंजाब की टीम ने तमिलनाडु की पहली पारी को 215 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद जब पंजाब की पारी आई तो जो हुआ वो क्रिकेट जगत में लंबे समय तक याद किया जाएगा।
इस मुकाबले के पहले दिन तमिलनाडु की टीम ने 213 रन बनाए थे जबकि खेल के दूसरे दिन 215 के स्कोर पर उनकी पहली पारी सिमट गई, जिसके चलते पंजाब की तरफ से शुभमन गिल और जीवनजोत ने पारी का शानदार आगाज किया और शतकीय साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक गिल अपने करियर के पहले दोहरे शतक से महज एक रन दूर थे ऐसे में जब वो तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो उन्होंने इतिहास रच दिया। 21 चौकों और 4 छक्कों की मदद से गिल ने तूफानी पारी खेलकर अपना दोहरा शतक जड़ा।

इस मुकाबले में गिल का पारी की बदौलत पंजाब मजबूत स्थिति में पहुंच गया है और मेजबान टीम ने गिल के दोहरा शतक के चलते 200 रनों से ज्यादा की लीड बना रखी है। वहीं खबर लिखे जाने तक गिल ने 251 रन बना लिए थे। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा है कि उन्हें रोकना तमिलनाडु के गेंदबाजों के लिए नामुमकिन है।